![[150+] Happy Raksha Bandhan Shayari Quotes Wishes | Rakhi Shayari [150+] Happy Raksha Bandhan Shayari Quotes Wishes | Rakhi Shayari](https://ankk.in/wp-content/uploads/2021/08/Happy-Raksha-Bandhan-Shayari-768x520.jpg)
Raksha Bandhan 2021: Rakhi Shayari, Raksha Bandhan Wishes, Raksha Bandhan Ki Shayari Best Rakhi Status, Rakhi Quotes in Hindi –
Happy Raksha Bandhan Shayari 2021
1)
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
2)
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

3)
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
4)
रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!
5)
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
6)
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भइया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना 2021
7)
Wishes On Rakhi For Brother
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
8)
Apni Duaon Mein Jo, Uska Zikar Karta Hai,
Voh Bhai Hai Jo Khud Se Pehle, Apni Behan Ki Fiqar Karta Hai …
Best Wishes of Raksha Bandhan
9)
Ye Lamhaa Kuch Khaas Hai,
Sister Ke Haathon Me Brother Ka Haath Hai,
Oh Sister Tere Liye Mere Paas Kuch Khaass Hai,
Teri Happiness Ke Liye My Dear Sister,
Your Brother Always Tere Saath Hai …
Have a Wonderful Raksha Bandhan …
10)
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
11)
तुम मेरी एक फूलो की खुशबु की तरह हो और
बहन तुम मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा उपहार हो
12)
वह दिन बहुत खुशियों का पल होता है और अपनी
बहना जिन्दगी भर खुशियों की कोई कमी ना आये
13)
बहन होने का अनुभव का अहसास हर कोई नही
कर सकता है, बहिन आपकी देखभाल करती है
14)
रक्षा बंधन का त्यौहार उत्सव पूर्णिमा के दिन ( श्रावण ) पड़ता है यह त्यौहार कुछ खास है
और बहिना के हाथो में कुछ खास है और भाई के पास भी कुछ खास है
15)
Raksha bandhan par shayari 2021
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
16)
raksha bandhan par bhai ke liye shayari
कलाई पर रेशम का धागा है, बहन ने बड़े प्यार से
बांधा है,बहन को भाई से रक्षा का वादा है.रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं।.
17)
Raksha bandhan par behan ke liye shayari
भाई बहन का प्यार ऐसा होता है
जो दूरियों से काम नहीं बल्कि बढ़ता
ही जाता है क्युकी हर बहन उस रिश्ते
को एक पवित्र धागे से बांधती है जिसे
हम राखी कहते हैं रक्षा बंधन शुभकामनये।
18)
रक्षाबंधन पर शायरी
पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
19)
Best Shayari for Sister in Hindi on Raksha Bandhan
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
Happy Raksha Bandhan
20)
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अलग ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
21)
हे इश्वर मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ,
तुझपर मैं अपना सबकुछ न्योछाबर करता हूँ
पर मैं अपनी बहना पर तुझसे भी ज्याद विश्वास करता हूँ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना दीदी..
22)
Happy Raksha Bandhan ki shayari
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार
23)
Raksha bandhan shayari in hindi
Ye Lamhaa Kuch Khaas Hai,
Sister Ke Haathon Me Brother Ka Haath Hai,
Oh Sister Tere Liye Mere Paas Kuch Khaass Hai,
Teri Happiness Ke Liye My Dear Sister,
Your Brother Always Tere Saath Hai …
Have a Wonderful Raksha Bandhan …
24
rakshabandhan shayari in hindi
जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं
25
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
26
जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता, जब बांधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का।
27
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो, भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो।
Happy Raksha Bandhan Wishes
28)
Happy Rakhsha Bandhan Shayari for Brother
Chandan Ka Teeka Resham Ka Dhaga,
Sawan Ki Sugandh Barish Ki Fuhar,
Bhai Ki Umeed Bahna Ka Pyar, Mubarak Ho Aapko
“Raksha Bandhan” Ka Tyohar.
29)
Raksha Bandhan Wishes Shayari for Brother
“Usaka Husn gaya kaleja cheer
Nayano Se barbas Chhuta ek teer
vo Muskrai, Nazdeeq aai
Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.”
30)
Chandan ki lakri foolon ka haar,
August ka mahina savan ki phuhar
Bhaiya ki kalayi, bahen ka pyar,
Mubaarak ho aap ko
Raksha bandan ka tyohaar…!!!
Also Check:
31)
Raksha Bandhan Wishes Shayari in Hindi Fonts
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना.
32)
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
33)
Tum Jiyo hazaron saal,
May success and joy be yours every day.
Yahi hai meri wish dil se.
Happy Raksha Bandhan
34)
On this Rakhi, let’s bring back the lively spirit of childhood, play pranks with each other and become those wacky siblings we were always. Happy Raksha Bandhan.
35)
My love for you is measureless. My blessings to you are unlimited. Dear Brother, you will always be my friend, a guide and a hero. Happy Raksha Bandhan.
36)
You helped me while I was in trouble, you made me feel safe when I was scared and other things you did to make me happy. Thanks are insufficient for all this. Happy Raksha Bandhan to you, Brother
37)
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।

38)
Raksha Bandhan Quotes For Brother
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
39)
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
40)
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
41)
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
अब हर भाई के हाथ पे होगा
रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी।
Raksha Bandhan Status Quotes in Hindi Best Rakhi Status in Hindi
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. ।
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं…..!!!!!!!!!!!
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!
Funny Raksha Bandhan Status
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
Nice Raksha Bandhan Status
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं ।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,
On this Raksh Bandhan bhaiya, make me माला माल ?
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ।
दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
बहन वो होती है जो माँ और दोस्त दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।
We hope you like and enjoy this post of Happy Raksha Bandhan Shayari 2021, Raksha Bandhan Bhai-Behan Shayari in Hindi. you can also share this post on social media sites.