Hsbte PCA Form Notice Last Date Apply Online News Released July 2020 : Hsbte – Haryana State board of Technical Education, पंचकूला, हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर Hsbte की तरफ से ऑफिसियल वेबसाइट Date PDF at hsbte.org.in पर एक नया नोटिस जारी किया गया है , ये नोटिस जून 2020 के सत्र के exams के बारे में अपलोड किया गया | ये नोटिस haryana Diploma स्टूडेंट्स 2nd Sem/4thsem / 6th Sem के एग्जामीनेशन के सम्बन्ध में जारी गया है |
इसके साथ साथ हरियाणा पॉलिटेक्निक, पंचकुला बोर्ड के तरफ से एक बहुत ही जरुरी सूचना है जो की आपको नीचे हमारे द्वारा बताई गयी है | इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े |
Hsbte June 2020 Examination Notice
कोरोना वैशविक महामारी की समस्या के चलते Hsbte (हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन) डिपार्टमेंट, पंचकूला बोर्ड ने एक बहुत ही जरुरी अहम फैसला लिया है | हरियाणा डिप्लोमा बोर्ड डिपार्टमेंट की तरफ से ऑफिसियल नोटिस में 2nd,4th,6th सेमेस्टर exams जो की may 2020 में होने थे उन्हें postponed किया जा रहा है अभी हरियाणा डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) एजुकेशन बोर्ड ने Exams को रद्द कर दिया गया है |
Latest Instructions for PCA Form Filling July 2020 : Hsbte
इसके साथ साथ ही साथ, PCA form july 2020 के नए instructions जारी किये गए है जिसमे, रेगुलर स्टूडेंट्स के intermediate सेमेस्टर की परीक्षाये लिए बिना ही उन्हें अगले सेमेस्टर (सत्र) में एडमिशन देदिया जायगा और exams नही देने पड़ेंगे | Hsbte Examination Meeting Committee ने ये जो फैसले लिए है और नोटिस जारी किये गए है उसकी जानकारी निचे दी गयी है :
- 23-06-2020 को होने वाले examination को रद्द (Cancel)कर दिया गया है |
- स्टूडेंट्स से या किसी भी इंस्टिट्यूट से PCA फॉर्म के लिए कोई भी fees नही ली जायगी |
- सभी स्टूडेंट्स (रेगुलर batches, पास आउट batches, 2011,2012,2013 के batches) के स्टूडेंट्स को अपने PCA/ Examination form अपने college/ इंस्टिट्यूट की email/ website पर 10-07-2020 तक जमा करने है |
- आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 18.02.2003 को, छात्रों को 12 से अधिक में उपस्थित होने की अनुमति नहीं होनी चाहिए सिद्धांत पत्र (नियमित + पुन: प्रकट)। तदनुसार, सभी संस्थानों को होना चाहिए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी छात्र के लिए, पीसीए / परीक्षा फॉर्म अपलोड किया जाना चाहिए केवल 12 विषयों तक (नियमित + फिर से आना)।
चेतावनी: मामले में इस भोजनालय का निर्माण, स्थापना ITSELF किसी कानूनी प्रावधानों के लिए स्वीकार्य / उत्तरदायी होना चाहिए परिणाम के बिना परिणाम की घोषणा के नियम में COVID के लिए परीक्षा – 19
- छात्रों के आवागमन को कम करने के लिए, सभी संस्थान यहां हैं अपने पीसीए स्वीकार करके डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्रों की सुविधा के लिए निर्देशित / परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भी डिजिटल मोड जैसे ईमेल आदि के माध्यम से पहले ही ईमेल दिनांक 15.06.2020 को सूचित कर दिया गया था।
- संस्थानों के लिए सभी पात्र छात्रों के पीसीए फॉर्म अपलोड करने की अंतिम तिथि मर्सी चांस सहित नियमित और पुन: प्रकट होने वाले विषयों के लिए 10.07.2020 है। केवल उन्हीं छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा जिनके पीसीए / परीक्षा संस्था द्वारा प्रपत्र अपलोड किए जाते हैं।
- समय की कमी के कारण अंतिम तिथि से परे पीसीए फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा परिणामस्वरूप परिणाम तत्काल संसाधित किया जाना चाहिए ताकि छात्र आगे की तलाश कर सकें प्रवेश।
- इंटरमीडिएट सेमेस्टर के सभी नियमित छात्रों को अगले में पदोन्नत किया जाएगा सेमेस्टर लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें सभी विषयों में पास घोषित किया जाएगा।
- उन विषयों के परिणाम, जिनके लिए पीसीए भरा हुआ है (नियमित या पुनः प्रकट) बोर्ड द्वारा तय किए गए मानदंडों के आधार पर घोषित किया जाएगा प्रति छात्र जो विषय को उत्तीर्ण कर सकता है या नहीं कर सकता है।
Hsbte Latest News Update july 2020 : ऑफिसियल नोटिस PDF
इस नोटिस से सम्बंधित आपके मन में कोई भी डाउट हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है |